तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा…और
मुझसे अपने आप आकर मिलने का
तुम्हारा वो प्यारा सा वादा….
मुझे आज भी याद है !
************************
आप हमसे दूर क्या हुए
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….|
*************************
“मुझको तुम्हारी याद,
“कहाँ से कहाँ ले आई,
“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
“Plz wapis आओ,
*****************************
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है इसकदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं!
***************************
मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है....
No comments:
Post a Comment